नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम्पनी मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) जे.पी. द्विवेदी रहे।
कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी/संचालन) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) आनंदजी प्रसाद तथा निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत CMD जे.पी. द्विवेदी द्वारा पर्यावरण ध्वज फहराकर की गई। इसके उपरांत कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। द्विवेदी ने उपस्थित सभी कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में द्विवेदी ने WCL द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा सभी से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया और व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण की रक्षा को संगठनात्मक दायित्व के समकक्ष महत्व देने की बात कही।
इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद का संदेश भी वाचन किया गया, जिसे महाप्रबंधक (पर्यावरण) प्रशांत लोखंडे ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को जूट की थैलियाँ एवं बीज बॉल्स (Seed Balls) वितरित किए गए, जिससे वे पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दे सकें।
WCL का यह आयोजन न सिर्फ एक प्रतीकात्मक पहल रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी सिद्ध हुआ।