चंद्रपुर : ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज़ पोर्टल तथा यूट्यूब चैनल के संपादक अनुप यादव को रेत व्यापारी द्वारा धमकी देने की गंभीर घटना सामने आई है। इस प्रकरण को लेकर पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है।
अनुप यादव को मिली धमकी के विरोध में उन्होंने जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को निवेदन सौंपते हुए पिपरी रेत घाट को तुरंत बंद करने की मांग की है। निवेदन में कहा गया है कि पिपरी रेत घाट पर अवैध रेत उत्खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसकी खबरें प्रकाशित करने पर रेत व्यापारी ने उन्हें धमकाया।
इस प्रकरण से पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अनुप यादव ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई कर रेत व्यापारी पर कठोर कार्यवाही करने और पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।