घुग्घुस : यहां के पास साखरवाही स्थित जनता विद्यालय में गुरुवार, 5 सितंबर की सुबह ‘शिक्षक दिवस’ मनाया गया.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया. इन की जयंती पूरे देश में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाई जाती है.
जनता विद्यालय के शिक्षक विवेक बोढे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता विद्यालय की प्राचार्या पेटकर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में येडे, पिपरे, कांबले, आगलावे उपस्थित थे.
संचालन 10वीं कक्षा की छात्रा प्रतीक्षा खारकर ने तथा धन्यवाद कांबले ने किया. कार्यक्रम सफलता के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने प्रयास किये.




