चंद्रपुर: अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या दिनांक 9/05/2024 पर शाम 5 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमे 500 से अधिक युवा एवं वरिष्ठ महिला पुरुष सम्मिलित थे. बाइक रैली का शुभारंभ न्यू इंग्लिश हाई स्कूल मैदान, नागपुर रोड से सुरूवात करके पूरे चंद्रपुर शहर पठाणपुरा, वरोरा नाका, एसटी वर्कशॉप, गुरुद्वारा, बंगाली कॅम्प का भ्रमण करते हुए न्यू इंग्लिश हाई स्कूल के मैदान पर समापन हुआ.
अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 मई शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सुबह कारमल अकॅडमी स्कूल के पास 09 बजे शितला माता मंदिर मे विधिवत पूजा हवन किया गया और महाप्रसाद बाटा गया. और शाम को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हिंदी ब्राह्मण समाज बहुउद्देशीय संस्था, चंद्रपुर की ओर से किया गया. शाम 6:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से गाजे बाजे, रोशनी के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
भगवान परशुराम की प्रतिमा पर सम्माननीय अतिथियों मथुरा प्रसाद पांडेय, विनोद कुमार तिवारी, अधिवक्ता सुनील पुराणकर, संकेत मिश्रा के साथ साथ राजस्थानी ब्राम्हण समाज, गुजराती ब्राम्हण समाज, तेलगु ब्राम्हण समाज और महाराष्ट्रीयन ब्राम्हण समाज व सकल ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के कर कमलों से पुष्प अर्पण करके पूजा आरती की गई.
शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए से निकली रैली छोटा बाजार, जटपुरा गेट, कस्तूरबा रोड, गिरनार चौक, गांधी चौक होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में पुरुष व मातृशक्ति और बाल गोपाल बहु संख्या में उपस्थित रहें. जगह-जगह सभी समाज के द्वारा भगवान श्री परशुरामजी की पूजा अर्चना की गई और जगह जगह पर शरबत, पेय पदार्थ, पानी व मिठाई की व्यवस्था भक्तों के लिए उपलब्ध कराई गई.
चंद्रपुर के सम्मानित प्रतिनिधि मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्वसांसद हंसराज अहीर, रवि भागवत, नरेश बाबू पुगलिया, राहुल पुगलिया, रोहीत पुगलिया, विधायक किशोर जोरगेवार, शैलेश बागला, दीपक बजाज, ग्यानचंद टहलियानी, हरीश दूधनी, प्रकाश त्रिवेदी (छन्नू महाराज), संगीता मन्ना महाराज त्रिवेदी, विश्व हिंदू परिषद चंद्रपुर अध्यक्ष रोडमल गहलोत, दीपक बेले, सुभाष कासंगोट्टूवार, राहुल पावड़े, डा. गुलवाड़े, ब्रिजभूसन पाझारे, संजय शर्मा (मामा जलेबी), मनोहर टहलियानी व आदि के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई तथा शोभायात्रा में सम्मिलित भक्तों के लिए मिठाई शरबत और जल आदि की व्यवस्था भी की गई.
हिंदी ब्राम्हण समाज की ओर से प्रथम वर्ष बाईक रॅली और शोभायात्रा का आयोजन किया गया और सकल ब्राह्मण समाज को आमंत्रित किया गया और लोकमान्य तिलक कन्या स्कूल में शोभा यात्रा में सहभागी सभी विप्र बंधुओं ने महाप्रसाद का आस्वाद लिया.
हिंदी ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में तन मन और धन से सहयोग करने वालों का समाज के संस्थापक अध्यक्ष विनोदकुमार तिवारी जी द्वारा कोटि कोटि आभार.