घुग्घुस : घुग्घुस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाली एक सीमेंट कंपनी का कचरा ले जाने वाला ट्रक मंगलवार को ACC की रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे एंगल से टकरा जाने के कारण आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. साथ ही इस ट्रक में दुर्गन्धित कूड़ा होने के कारण परिसर में बदबू फेल गई थी. हालांकि, उस समय कुछ घुग्घुस नगर परिषद के कर्मचारी एवं पुलिस भी उपस्थित थे. परंतु परिसर में दुर्गंध फैलानेवाले ट्रक को नजरंदाज करते दिखाई दे रहे थे. अब शहर के भीतर से गुजरनेवाले इस कचरे को रोकने की मांग नागरिकों द्वारा किया जा रही है.
बदबूदार कूड़ा ले जा रही गाड़ी रेलवे ट्रैक के ऊपर एक एंगल पर टकरा गई
Pranaykumar Bandi
WhatsApp No - 9112388440
WhatsApp No - 9096362611
Email id: vartamanvarta1@gmail.com