घुग्घुस : जनता कॉन्वेंट स्कूल घुग्घुस में रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यार्थियों ने पेड़ों को राखी बांधकर वृक्ष संरक्षण की शपथ ली.
सहायक अध्यापिका निशा रामटेके ने नन्हें विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण माना जाने वाला राखी पूर्णिमा का त्यौहार देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पेड़ों को राखी बांधकर त्योहारों के महत्व को दर्शाया गया. इनमें से कुछ राखियाँ पेड़ों को बाँधी गई थीं. पेड़ हमें ऑक्सीजन देता है, छाया देता है, फल देता है, फूल देता है लेकिन वही मनुष्य का असली सहारा है.
इन नन्हे विद्यार्थियों ने कहा, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने एक भाई की तरह पेड़ को राखी बांधी.
इस अवसर पर शिक्षिका निशा रामटेके ने कार्यक्रम का संचालन किया, स्वाति बुच्चे का परिचय दिया और सुनंदा बावने ने धन्यवाद दिया.
इन कार्यक्रमों में सभी शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों की सहज भागीदारी से कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए संगीता पेठकर, संगीता खाड़े, संगीता समर्थ, मंगला नागतुरे ने कड़ी मेहनत की.