बल्लारपुर, चंद्रपुर : हाल ही में संपन्न हुई अंतर-क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में वणी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। वणी टीम ने अपने दमदार खेल से चैम्पियनशिप खिताब जीतकर परचम लहराया।
इस प्रतियोगिता में बृजेश सिंह, शैलेन्द्र वनकर, अजय पाटिल और किरण झुंझीपल्लीवार ने विशेष भागीदारी निभाई।
बृजेश सिंह ने पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
युगल वर्ग में बृजेश सिंह और राजदीप दुबे की जोड़ी उपविजेता रही।
वहीं, शैलेन्द्र वनकर ने वेटरन्स ओपन सिंगल्स का खिताब जीतकर उपलब्धि हासिल की। साथ ही अपने पार्टनर बबलू भाजोरिया के साथ डबल्स वर्ग में उपविजेता बने।
टीम की इस सफलता में टीम मैनेजर गुणवंत भाकरे, टीम कोच संपत गरंटी, निलेश पिंपलकर और शुभम पिंपलकर का विशेष योगदान रहा।
वणी क्षेत्र की इस शानदार जीत ने पूरे क्षेत्र का मान और गौरव बढ़ाया है।





