सावली (चंद्रपुर): चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के केरोड़ा गांव के पास स्थित हेठी में एक युवक की मामूली विवाद के चलते हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार रात की है। मृतक की पहचान समीर हरिदास खंडारे के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 7 बजे समीर खंडारे का गांव के एक किराना दुकान के पास गिरीधर वालदे और उसके बेटे अभय वालदे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अभय वालदे पहले से ही समीर से रंजिश रखता था, और इसी वजह से उसने व्याहाड खुर्द गांव से साईनाथ शेडमाके और पियूष लाटेलवार को बुला लिया।
रात करीब 9 बजे चारों ने मिलकर समीर के पेट और जांघ पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी गांव में फैलते ही परिजनों ने तुरंत सावली पुलिस स्टेशन में सूचना दी।
सावली थाने के प्रभारी प्रदीप पुल्लुरवार ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा किया और भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।