घुग्घुस (चंद्रपुर) : शहर और आस-पास के क्षेत्रों में भारी भरकम वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में दिन-ब-दिन इज़ाफ़ा हो रहा है।
शहर की मुख्य सड़कों पर अनियमित रूप से खड़े भारी वाहन, नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से यूटर्न लेने वाले ट्रक और पेट्रोल-डीजल पंप के सामने खड़े वाहन लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। आम जनता के लिए यह एक बड़ा खतरा बन चुका है।
आज शुक्रवार, 16 मई 2025 को सुबह लगभग 10:30 बजे ऐसी ही एक घटना चंद्रपुर-घुग्घुस मार्ग पर घटी। घुग्घुस नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एक बुजुर्ग साइकल सवार मजदूर भारी वाहन की चपेट में आ गया। सौभाग्यवश वह मामूली रूप से घायल हुआ और प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट गया।
ज्ञात हो कि यही स्थान पहले भी कई दुर्घटनाओं का साक्षी रह चुका है। कुछ वर्ष पूर्व इसी स्थान पर एक नाबालिग लड़की की भारी वाहन से टक्कर में मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा भी कई छोटी-छोटी घटनाएं इसी मार्ग पर घट चुकी हैं, परंतु अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? क्या विभागीय अधिकारी तब ही जागेंगे जब किसी की जान चली जाएगी? लोगों में यह चर्चा आम हो गई है कि क्या अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ रहे हैं?
जनता प्रशासन से यह सवाल पूछ रही है कि भारी वाहनों पर नियंत्रण कब स्थापित किया जाएगा? क्या संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने के लिए गंभीर है, या फिर दुर्घटनाओं को ऐसे ही होते देखता रहेगा?
यह समय है कि प्रशासन चेत जाए और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों पर सख्ती बरते, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें और आम नागरिक सुरक्षित रह सकें।