भोपाल, 19 मई 2025 — मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की महान विरासत, उनके त्याग, शासन-कला और सांस्कृतिक योगदान को स्मरण करते हुए “गौरव स्मृति समारोह” का आयोजन 22 से 31 मई 2025 तक किया जा रहा है। यह विशेष सांस्कृतिक श्रृंखला मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन का शुभारंभ 22 मई को उज्जैन से होगा, इसके पश्चात महीदपुर (23 मई), ग्वालियर (24 मई), नर्मदापुरम (26 मई), भोपाल (27 मई), बैतूल (28 मई), और इंदौर (28–29 मई) में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह का समापन 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान में एक भव्य मुख्य आयोजन के साथ होगा, जिसमें रानी अहिल्याबाई की स्मृति में विशेष प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक झलकियाँ देखने को मिलेंगी।
यह समारोह न केवल इतिहास की महान विभूतियों को सम्मान देने का एक माध्यम है, बल्कि युवाओं को उनकी प्रेरणादायी जीवन यात्रा से जोड़ने का भी प्रयास है।
ऐसे और प्रेरक आयोजनों की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें और सांस्कृतिक चेतना के इस उत्सव में सहभागी बनें।