चंद्रपुर : 9 अप्रैल 2025 (बुधवार) को मादगी समाज भवन, चंद्रपुर में अखिल भारतीय मादगी सामाजिक संगठन तथा कल्याणकारी मादगी समाज बहुउद्देशीय संस्था, चंद्रपुर की ओर से समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष जयदेव त्रिशुलवार ने की।
बैठक में मादगी समाज को होने वाली विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। प्रमुख मुद्दों में प्रत्येक तालुका में मादगी समाज का पारिवारिक सर्वेक्षण करने, अण्णाभाऊ साठे महामंडळ की कर्ज योजना में मौजूद अड़चनों को दूर करने, जाति और वैधता प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने जैसे विषय शामिल थे।
साथ ही, पूर्व में शासन द्वारा मादगी समाज को ‘ढोरफोडी’ के रूप में दी गई जमीन को पुनः समाज को उपलब्ध कराने की मांग की गई। अ.ब.क.ड. उपवर्गीकरण पर भी विचार-विमर्श हुआ। इन सभी विषयों को लेकर जल्द ही जिला कलेक्टर, विधायक और सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि ज्ञापन सौंपने की तारीख तय होते ही सभी समाजबंधुओं को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से बाबुराव कंबलवार (प्रदेश सलाहकार), शंकर पेगड (विदर्भ अध्यक्ष), बाबा पारखी (जिलाध्यक्ष चंद्रपुर), ईश्वर कनूरवार (जिला उपाध्यक्ष), बुद्धेश्वर गोरडवार (जिला सचिव), अनिल आर्किलवार (जिला सहसचिव), महादेव कोकमवार (शहर प्रमुख चंद्रपुर), अनिल बद्दलवार (जिला कोषाध्यक्ष), संतोष पोटे (ग्रामपंचायत सदस्य व युवा सामाजिक कार्यकर्ता, भोयेगांव), रामांना त्रांडा (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), शंकर दासरी (सामाजिक कार्यकर्ता), घनश्याम लाटलवार (शाखा अध्यक्ष कोठारी), शंकर आईलवार (शाखा अध्यक्ष अहिरे), प्रभाकर चिलमे (शाखा सचिव अहिरी), विकास चिलमुलवार (शाखा सहसचिव आयरी), राकेश चिलमुलवार (सदस्य), रविंद्र येमुलवार (सदस्य उपरवाही), महादेव त्रिशुले (सदस्य, चंद्रपुर), विकी लिंगमपल्ली (युवा सामाजिक कार्यकर्ता, नकोडा), शंकर गुड डॅडी (सामाजिक कार्यकर्ता, नकोडा), वसंता मिस्त्री (सामाजिक कार्यकर्ता, नकोडा) आदि गणमान्य उपस्थित थे।
बैठक में सभी समाजबंधुओं ने एकजुटता के साथ समाजहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।