चंद्रपुर : जिले में हथियार रखकर लोगों में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाना शुरू कर दिया या है. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. 14 सितंबर 2024 को क्राइम ब्रांच को एक युवक के घर में तलवार छुपाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर मौजा घुग्घुस, अमराई वार्ड नंबर 1, घुग्घुस के 23 वर्षीय अनिल गोगला को हिरासत में लिया गया और अनिल के घर की तलाशी ली गई. जिसमें लोहे की तलवार मिली है. घुग्घुस पुलिस स्टेशन में विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कार्यवाही जिला अपराध शाखा उप.विनोद भुरले, पो. हवा रजनीकांत, सतीश अवतारे, किशोर वैरागडे, गोपाल अतकुलवार, संतोष येलपुलवार और जिला अपराध शाखा की टीम ने की है.