घुग्घुस (चंद्रपुर) : चंद्रपुर जिल्हे में हर जाती, हर धर्म के लोग रहते है और तेलगू भाषिक लोग भी बहोत तादात में रहते है. लोकसंख्या के दृष्टिकोण से देखा जाये तो करीब 3 लाख से ज्यादा लोग यहां निवास करते है. न जाने कितने सालों से अजनी-काजिपेठ ट्रेन से आना – जाना करते रहे है. लेकिन कोरोना काल मे यह रेल्वे सेवा सरकार ने बंद कर दी. इसका सीधा असर आम लोगो पर पड़ा है जो इस सेवा का लाभ लेते थे और अपना गुजर बसर कर रहे थे अभी इन लोगो को काजिपेठ – अजनी आने जाने में दिक्कत हो रही है. तो भी इस समस्या पर जल्द से जल्द कदम उठाये जाये तभी आम इंसान को तसल्ली मिलेगी. ऐसी मांग चंद्रपुर-वणी-आरणी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा धानोरकर से जिला महासचिव, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के तिरुपति पोचम गोडुगु ने की.
काजिपेठ-अजनी पेसेंजर रेल्वे सेवा शुरू करें – तिरुपति पोचम गोडुगु
Pranaykumar Bandi
WhatsApp No - 9112388440
WhatsApp No - 9096362611
Email id: vartamanvarta1@gmail.com




