चंद्रपुर : चंद्रपुर जिला होम गार्ड में रिक्त 82 होम गार्ड सदस्यों के बैकलॉग को भरने के लिए होम गार्ड पंजीकरण 22 अगस्त 2024 से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, चंद्रपुर में आयोजित किया गया है. इसके लिए इच्छुक पक्षों से 10 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं तथा होम गार्ड पंजीकरण सूचना पत्रक, नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट maharashtracdhg.gov.in/mahahg/login१.php पर उपलब्ध है. जिला आयुक्त होम गार्ड, चंद्रपुर के पास उक्त बैकलॉग को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है.
होम गार्ड के पद के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Pranaykumar Bandi
WhatsApp No - 9112388440
WhatsApp No - 9096362611
Email id: vartamanvarta1@gmail.com