चंद्रपुर : घुग्घुस नगर परिषद कार्यालय के अंतर्गत आनेवाली शालिकराम नगर वार्ड में नालियों में कूड़ा-कचरा फैला हुआ है, राहगीरों को दुर्गन्ध से परेशानी हो रही है, जिससे बारिश के समय घरों में पानी घुसने की आशंका है. लेकिन नगर परिषद कार्यालय के अधिकारी एवं सुपरवाइजर सफाई के नाम पर नाम मात्र अपनी ड्यूटी कर कानपुर्ति साफ देखी जा रही है. साथ ही मुख्य पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देकर कर्मचारियों को जल्द से जल्द नालियों की सफाई करने और क्षेत्र में फैले कचरे को साफ करने के लिए कहना चाहिए.
राजकुमार वर्मा के अनुसार इलाके में नालियों की सफाई कई दिनों से नहीं हुई है. जिसका असर सेहत पर पड़ सकता है. क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य और घरों में पानी घुसने को ध्यान में रखते हुए बरसात से पहले नालियों की सफाई कराई जाए. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.




