जेसीआई चंद्रपुर का पदग्रहण समारोह संपन्न
चंद्रपुर : जेसीआई चंद्रपुर का 50 वा गोल्डन जुबली पद ग्रहण समारोह दिनांक 23/12 /2023 को संपन्न हुआ. वर्ष 2023 के लिए अध्याय अध्यक्ष के रूप में जैसी राजेंद्र रघाताटे एवं अध्याय सचिव के रूप में जैसी काजल कुकरेजा का चयन हुआ. अध्यक्ष पद की शपथ वर्ष 2023 के अध्यक्ष जैसी देवेंद्र डगली ने जैसी राजेंद्र रघाताटे को दिलाई. साथी लेडी जैसी चेयर पर्सन जैसी योगीता रघाताटे और प्रतीक रघाताटे ने जूनियर जैसी अध्यक्ष पद की शपथ ली.
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट जेसीआई इंडिया जैसी दिलीप कामदार की नोट स्पीकर के रूप में जीएफएस नरेंद्र बरडिया, डायरेक्टर जेसीआई फाउंडेशन आंचल उपाध्यक्ष जेसीआई से जयेश पंपालिया उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्याय अध्यक्ष जैसी अभिषेक कांस्टिया और जैसी काजल कुकरेजा ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडर प्रेसिडेंट जैसी गुलाबरावजी कामडे, जैसी सुधाकरजी साखरकर, जैसी सुभाष जैन, जैसी डॉक्टर सुशील मुंधडा, जैसी दामोदर सारडा, जैसी श्याम धोपटे, जैसी नितिन पुगलिया, जैसी मेघनाथ जानी, जैसी गौतम कोठारी, जैसी उमेश चांडक, जैसी शीतल सुराणा, जैसी मनीष पटेल, जैसी समीर साल्वे, जैसी महेंद्र जोशी, जेसी कृष्णा सांगले, जैसी काशीनाथ गौरकार, जैसी राठी, जैसी डॉ.निनावे, जैसी नरेंद्र सोनी, जैसी नवल राठी, जैसी अरुण वनकर, जैसी नरेश कांकरिया आदि अध्याय के सभी पूर्व अध्यक्ष अंचल की कार्यकारिणी तथा जेसीआई चंद्रपुर के सभी सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट ऑफिसर जैसी नितेश कुकरेजा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जैसी चेतन यादव, जैसे चेतन व्यास, जैसी कुशल जमनानी, जैसी धीरज राठी, जैसी संजय बजाज, जैसी महेश जुमडे, जैसी रोहण शाह, जैसी चेतन रामटेके, जैसे प्रियंका रेवतकर आदि ने अथक प्रयास किया. आभारप्रदर्शन जैसी काजल कुकरेजा ने किया. वही नए जैसी सदस्यों के रूप में सचिन कुकडे, राम मेंढे, विकास घटे, परमानंद बावनकूड़े आशीष कोटमवार, अशोक अक्केवार, मयंक बेले, अश्विनी रामटेके, यश कोंडावर ने शपथ ली.




