जिला जेल निरीक्षण बोर्ड की त्रैमासिक समीक्षा बैठक
चंद्रपुर : चंद्रपुर जिला जेल निरीक्षण बोर्ड और कलेक्टर विनय गौड़ा की अध्यक्षता में जुलाई से सितंबर 2023 तक की अवधि के लिए जेल निरीक्षण बोर्ड की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 8 सितंबर को चंद्रपुर जिला जेल में आयोजित की गई थी.
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुलकर्णी, मजिस्ट्रेट मुरुगनाथम एम., नगर आयुक्त विपिन पालीवाल, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण सचिव सुमित जोशी, कार्यकारी अभियंता (इलेक्ट्रिकल) पूनम वर्मा, निरीक्षक (कल्याण) राहुल चव्हाण, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर हेमचंद कन्नके, शिक्षा अधिकारी (मध्य) कल्पना चव्हाण, उपविभागीय अभियंता अंबुले, परिवीक्षा अधिकारी दिवाकर महाकालकर, उपअभियंता भूषण येरगुडे, नायब तहसीलदार सचिन खंडाले, गैर सरकारी सदस्य ओमप्रकाश गणोरकर आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर कलेक्टर विनय गौड़ा व अन्य सदस्यों ने जेल की रसोई में जाकर कैदियों को दिये जाने वाले भोजन के साथ-साथ अनाज गोदाम में कैदियों को दिये जाने वाले खाद्यान्न का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने महिला एवं पुरुष विभाग में जाकर बैन की समस्याओं की जानकारी ली और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
जेल में तृतीय पक्ष के बंदियों के लिए बैरक निर्माण हेतु बजट तैयार कर स्वीकृति हेतु धनराशि भेजने के साथ ही जेल में सुरक्षा एवं सुविधा हेतु मल्टीपरपज हॉल, वॉच टावर, हाई सिक्योरिटी रूम के निर्माण हेतु निर्देश दिये गये। जेल की सुरक्षा के लिए जेल में अधिक सीसीटीवी कैमरे, वॉकी टॉकी सिस्टम और मोबाइल जैमर लगाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय से अनुवर्ती कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
पर्यवेक्षी बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद जेल अधीक्षक अनुप कुमार कुमरे ने बैठक के अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षी बोर्ड के अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया.




