दिव्यांग भाइयों की मदद के लिए हमेशा तैयार : विवेक बोढे
घुग्घुस : गुरुवार, 31 अगस्त को ना.सुधीरभाऊ मुंगंटीवार सेवा केंद्र में एक दिव्यांग छात्र को शैक्षणिक सहायता दी गई.
दिव्यांग छात्र परिवार के सदस्य ना.सुधीरभाऊ मुंगंटीवार केंद्र आए और भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे से मुलाकात की और अपना दुख साझा किया. दिव्यांग छात्र को आनंदवन में भर्ती कराया और शैक्षणिक सामग्री का एक किट उपहार में दिया.
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे ने अपना जुनून व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम ‘गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है’ के आदर्श वाक्य के साथ समाज सेवा का काम कर रहे हैं. ‘दिव्यांग विद्यार्थियों की सेवा हेतु ना.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार सेवा केंद्र सदैव तत्पर है. यदि दिव्यांग छात्रों को सहायता की आवश्यकता है, तो वे करते हैं. सुधीर भाऊ मुनगंटीवार सेवा केंद्र से संपर्क करने की अपील की.
इस समय भाजपा नेता संजय तिवारी, सुधाकर आसुटकर, सुनंदा लिहीतकर, सचिन राजूरकर, दिवाकर क्षीरसागर, शीतल कामतवार, स्वाती गंगाधरे, खुशबू मेश्राम और नागरिक उपस्थित थे.




