घुग्घुस (चंद्रपुर) : शहर के राजीव रतन चौक पर मंगलवार (30 सितंबर 2025) दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस ने गड्ढों से भरी सड़कों के विरोध में अनोखा आंदोलन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजुरेड्डी, सैय्यद अनवर और अन्य पदाधिकारी सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में लेटकर तैराकी करने लगे। यह दृश्य देखकर प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने अपना आंदोलन वापस ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस का दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।
चंद्रपुर-घुग्घुस राज्य राजमार्ग (MSH-7) पर राजीव रतन चौक में रेलवे पुल का निर्माण कार्य जारी है। इस दौरान सड़क पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनमें बारिश का पानी भर गया है। इन गड्ढों से वेकोली कॉलोनियों – रामनगर, सुभाष नगर, गांधी नगर, शास्त्री नगर, इंदिरा नगर, शालिकराम नगर, आंबेडकर नगर समेत यवतमाल व चंद्रपुर जिलों के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई दुपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर हादसों का शिकार हो चुके हैं। वहीं, रोजाना उड़ने वाली कीचड़ से नागरिकों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि रोड टैक्स भरने वाले नागरिकों को चलने योग्य सड़क उपलब्ध न कराना लोक निर्माण विभाग, महारेल और आर.के. मदानी कंपनी की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर तुरंत गड्ढे नहीं भरे गए तो और तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
नागरिकों में यह चर्चा भी है कि पुलिस इस निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है और क्या इसके पीछे किसी बड़े नेता और उनके रिश्तेदारों का हाथ है।
इस आंदोलन में वरिष्ठ नेता शामराव बोबडे, जिला महासचिव अलीम शेख, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष रोशन दंतलवार, जिला सचिव अजय उपाध्ये, जिला महासचिव पदमा त्रिवेणी, जिला सचिव दुर्गा पाटील, शहर कार्याध्यक्ष दीप्ती सोनटक्के, संध्या मंडल, जोया शेख, रोहित डाकूर, सुनील पाटील, दीपक पेंदोर, शहशाह शेख, निखिल पुनघंटी, अरविंद चहांदे, कपिल गोगला, अनवर सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।





