नागपुर : पश्चिम कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) मुख्यालय में 23 सितम्बर 2025 को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे.पी. द्विवेदी की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 228वीं तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन/परि. एवं यो.) आनंद प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे।
बैठक में द्विवेदी ने हिंदी को सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा बताते हुए इसके प्रयोग से बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यालय एवं क्षेत्रों के हिंदी पत्राचार की समीक्षा एवं विश्लेषण भी किया गया।
इसी दिन राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्यालय के कार्मिकों के लिए स्व-रचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण सभागार में किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पी.एस. लाल, प्रियंका सोनी, मोनिका नोटे एवं दीपक सिंह चौहान शामिल रहे।





