प्रणयकुमार बंडी
घुग्घुस, चंद्रपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घुग्घुस के युवा अध्यक्ष शरद राजेश कुमार के जन्मदिन उपलक्ष्य में नवरात्रि के पावन पर्व पर माता महाकाली के दर्शन हेतु घुग्घुस तथा ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाविक भक्त पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए राम सेतु पुलिया पर फल और शीतपेयजल का वितरण किया गया।
माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा इस पैदल यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने इस सेवा उपक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज में पुण्य कार्य बताया।
इस सेवा उपक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस घुग्घुस के अध्यक्ष दिलीप पीट्टलवार, महासचिव राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस घुग्घुस गोविंद गोगला, उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस घुग्घुस प्रीतम नागुलवार के साथ-साथ हरीश कोंडागुर्ला, विक्की जंगम, राज अन्ना, सनी थोगर, पंकज देसाई, श्रीकांत गोमांसे, साहिल रेवाली, प्रेमराज निचकोला, हिमांशु कासवटे, शुभम सींग और ओम दांडवे उपस्थित रहे।
भक्तों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और वातावरण माता के जयकारों से गूंज उठा।





