घुग्घुस (चंद्रपुर) : घुग्घुस स्थित वेकोली की सुभाष नगर और गांधी नगर वसाहतें इस समय समस्याओं का गढ़ बन चुकी हैं। यहां के नागरिक बुनियादी सुविधाओं के अभाव में त्रस्त हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चंद्रपुर जिला महिला कांग्रेस की महासचिव पदमा त्रिवेणी ने अपने शिष्टमंडल के साथ वेकोली सब एरिया से मुलाकात कर तात्कालिक कार्रवाई की मांग की।
गंदा पानी और टूटी पाइपलाइन से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में
शिष्टमंडल ने बताया कि कॉलोनी में पाईपलाइनें जर्जर हालत में हैं, जिससे पीने के पानी में गंदगी मिल रही है। इससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
टूटी नालियां और सड़कों पर फैला गंदा पानी
कॉलोनी की अधिकांश नालियां टूटी हुई हैं। नालियों के अभाव में घरों का सांडपानी सीधे सड़कों पर बह रहा है और बारिश के चलते वही पानी घरों में वापस घुस रहा है, जिससे नागरिकों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चार महीने से नहीं हुई कचरा सफाई, घंटा गाड़ी भी नहीं आती
कचरा कुंडियां पूरी तरह भर चुकी हैं और पिछले चार महीनों से उनकी सफाई नहीं हुई है। घंटा गाड़ी की भी सेवाएं बंद हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध का माहौल बन गया है।
जंगल झाड़ियों से सर्प-विच्छु का खतरा, सफाई की मांग
बारिश शुरू हो चुका है, और कॉलोनी के आसपास उग आई जंगली झाड़ियों के चलते सांप-बिच्छुओं का खतरा उत्पन्न हो गया है। इन झाड़ियों की तुरंत सफाई की मांग भी की गई है।
नागरिकों में आक्रोश : खर्च हुआ करोड़ों का बजट, फिर भी मूलभूत सुविधाएं नदारद
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वेकोली का सिविल विभाग कॉलोनी सुधार, कंस्ट्रक्शन, रोड निर्माण, नाली व कचरा सफाई आदि कामों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर चुका है, फिर भी हालत बद से बदतर है। क्या ये सभी काम सिर्फ कागजों पर किए गए हैं? या फिर जमीनी सच्चाई कुछ और है?
नागरिकों ने सवाल उठाया है कि संबंधित वरिष्ठ अधिकारी इन खर्चों का ऑडिट कर जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? हर बार की तरह इस बार भी क्या शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा या कुछ ठोस कार्रवाई होगी — यह देखना बाकी है।
इस मौके पर महिला जिला सचिव दुर्गा पाटील, वरिष्ठ नेत्री संध्या मंडल, जोया शेख, लक्ष्मी गोदारी, बोधमा इरला व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।