नागपुर – 31 मई 2025 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) और खान सुरक्षा महानिदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नागपुर स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशक उज्ज्वल ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे.पी. द्विवेदी ने की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में द्विवेदी ने कहा कि खनन कार्य में सुरक्षा को केवल प्रक्रिया नहीं, बल्कि जीवनशैली बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ किया गया कार्य ही सफल होता है तथा सभी की सामूहिक सहभागिता से ही शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने तकनीकी नवाचार, उचित प्रशिक्षण, जागरूकता और सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन पर बल देते हुए सुरक्षित कोयला उत्पादन का आह्वान किया।
खान सुरक्षा महानिदेशक उज्ज्वल ता ने अपने संबोधन में WCL द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा को दैनिक कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाना अनिवार्य है। उन्होंने नई तकनीक के समावेश, मानक संचालन प्रक्रियाओं के पालन और कार्य के दौरान सजगता की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में उन्होंने WCL को वर्तमान वित्तीय वर्ष के उत्पादन लक्ष्यों को सुरक्षा के साथ पूर्ण करने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
समारोह की शुरुआत सुरक्षा ध्वजारोहण एवं सुरक्षा ज्योति प्रज्ज्वलन से हुई। WCL के शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सुरक्षा शपथ का वाचन एवं स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (सुरक्षा/रेस्क्यू) श्री दिनेश बिसेन द्वारा किया गया।
सुरक्षा प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम:
समारोह के अवसर पर सुरक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें WCL के सभी क्षेत्रों ने सुरक्षा उपकरणों एवं नवाचारों से संबंधित स्टॉल लगाए। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। इस दौरान सुरक्षा स्मारिका का विमोचन भी किया गया। विशेष रूप से सक्षम बच्चों एवं अन्य कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
पुरस्कार विजेता:
सान्याल मेमोरियल ट्रॉफी (सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र) – वणी क्षेत्र
डी.जे. देशमुख मेमोरियल अवॉर्ड – विनोद कुमार चौरसिया, नागपुर क्षेत्र
भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवॉर्ड (नवाचार हेतु) – पेनगंगा ओसीएम, वणी क्षेत्र की टीम
आशीष शुक्ला (प्रबंधक, उत्खनन), दीपक जॉय (सहायक प्रबंधक, उत्खनन), रोशन केलज़रकर (ऑटो इलेक्ट्रीशियन), अंकुश भोगेकर (ऑटो इलेक्ट्रीशियन).
प्रकाश नंदन मेमोरियल अवॉर्ड (सर्वोत्कृष्ट उत्खनन कार्य हेतु) – उमरेड ओसीएम, उमरेड क्षेत्र
विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर WCL व DGMS के वरिष्ठ अधिकारियों सहित निदेशक तकनीकी (संचालन) ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, खान सुरक्षा उपमहानिदेशक (पश्चिम झोन) रामअवतार मीणा, खान सुरक्षा निदेशक (उत्तर झोन) नीरज कुमार, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, संचालन समिति एवं सुरक्षा मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा आभा द्विवेदी सहित उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण भी उपस्थित थीं।
संचालन व समापन:
कार्यक्रम का संचालन अनुपमा टेंभुर्णीकर (मुख्य प्रबंधक, कार्मिक), एस.पी. सिंह (पूर्व सलाहकार, जनसंपर्क) तथा सी.जे. जोसफ (सदस्य, सीआईएल सुरक्षा बोर्ड) ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन मोहोम्मद साबिर, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, उमरेड क्षेत्र द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अंत में, अगले वर्ष 2025-26 के खान सुरक्षा पखवाड़ा की आयोजन जिम्मेदारी वणी नॉर्थ क्षेत्र को सौंपी गई।