घुग्घुस (चंद्रपुर): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन वैली, जिसे “मिनी स्विट्ज़रलैंड” के नाम से जाना जाता है, दि.22 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 3 बजे पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। इस भीषण गोलीबारी में करीब 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। यह हमला एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है, जिसका मकसद देश की शांति, अखंडता और एकता को खत्म करना प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला बताया जा रहा है।
इस कायरतापूर्ण हमले की घुग्घुस शहर के मुस्लिम समाज की ओर से 25 अप्रैल 2025 को जुमा नमाज के बाद कड़ी निंदा की गई। मुस्लिम समाज ने कहा कि इस तरह के आतंकवादी हमलों के जरिए इस्लाम और मुस्लिम समाज को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
मुस्लिम समाज ने इस घटना को लेकर गहरा शोक, आक्रोश और चिंता व्यक्त की है। समाज की ओर से सरकार से मांग की गई कि वह इस आतंकवादी हमले का माकूल जवाब दे, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़े और इस युद्ध में मुस्लिम युवाओं को अग्रिम पंक्ति में शामिल किया जाए।




