पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के जंगीपुर इलाके में हिंसा भड़क उठी, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई। पुलिस अधीक्षक (SP) आनंद रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति को काबू में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई और अब हालात नियंत्रण में हैं।
SP आनंद रॉय के अनुसार, “कल यहां हिंसा भड़की थी, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अब तक 22 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 8 आरोपियों को आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।”
पथराव की घटना में पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए 163 बीएनएसएस (BNSS) लागू कर दी गई है और एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
SP ने बताया कि मामले में आवश्यक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।