धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र के सुलावड़ में स्थित एक पाइप फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और आसपास के क्षेत्रों से फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए।
एसडीएम पीथमपुर प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया कि आग काफी तेजी से फैली है, लेकिन उसे काबू में करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “सुलावड़ में पाइप फैक्ट्री में आग लगी है। आस-पास से सभी फायर टेंडर बुलाए गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।”
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर प्रशासन की टीम और दमकलकर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।