प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलिस और ठेकेदार का ट्रांसपोर्टरों की सेवा में कोई कमी नहीं?
पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारी चुप?
चंद्रपूर/घुग्घुस : आदेश का प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई असर नहीं दिख रहा है. क्योंकि पुलिस और ठेकेदार के कर्मचारी ही आदेशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. आज दिनांक.11.10.2024 दिन शुक्रवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन फस गई और बोहोत देर तक भारी वाहन चलने का सबूत दे रहा था. लेकिन इस ओर किसी भी का ध्यान नहीं था.
सूत्रों के अनुसार मीडिया में खबर छपने के बाद भी कार्रवाई लोगों की समझ से परे है. इलाके में चर्चा है कि पुलिस लोगों को मौत के घाट में धकेल रही है, ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना होती है तो क्या पुलिस, ठेकेदार और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा? या इन लोगों की सुरक्षा की जायेगी. ऐसे कई सवाल अब उठ रहे हैं.