चंद्रपुर : नतीजों को लेकर सत्ता संघर्ष के बाद विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने नतीजे को शिव सेना शिंदे गुट के पक्ष में दे दिया है, जिससे शिवसेना ठाकरे गुट आक्रामक हो गया है. जिस तरह से महाराष्ट्र में आंदोलन हो रहा है, उसी तरह का आंदोलन आज चंद्रपुर में शिव सेना ठाकरे समूह ने किया है.
इस मौके पर केंद्र सरकार, शिव सेना शिंदे गुट और विधान सभा अध्यक्ष नार्वेकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर शिव सेना ठाकरे गुट के जिला अध्यक्ष संदीप गिरे और उनके कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
— Vartaman Varta (@VartamanVarta) January 10, 2024