घुग्घुस (चंद्रपुर): राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पुण्य तिथि ना.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार सेवा केंद्र घुग्घुस में भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक बोढे के नेतृत्व में संपन्न हुई.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने विचार व्यक्त किये.
इस समय भाजपा के साजन गोहणे, अमोल तुलसे, जनाबाई निमकर, संध्याताई जगताप, मायाताई मांडवकर, वर्षाताई बोबडे, अर्चना बेहरे, सुनंदा लिहीतकर, स्वप्नील कारले, राज नान्हे, नेहा कुम्मरवार, पायल वाडगुरे, शीतल कामतवार, खुशबू मेश्राम और नागरिक उपस्थित थे.