घुग्घुस : नगर परिषद घुग्घुस के दैनिक कर्मचारी संतोष भगत दिनांक 05/10/2023 की शाम को दीक्षित तलाव के पास सार्वजनिक शौचालय में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. शाम 07:00 बजे के बीच एक नागरिक नशे की हालत में आया और उक्त कर्मचारी के साथ मारपीट की और सार्वजनिक शौचालय में नल को क्षतिग्रस्त किया. उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया. ताकि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके और ऐसी अप्रिय घटना दोबारा न हो.
उक्त घटना की जानकारी जैसे ही नगर परिषद घुग्घुस के मुख्य अधिकारी जीतेन्द्र गादेवार को मिली. तत्काल घुग्घुस पहुंचे और अपने कर्मचारियों के साथ मजबूती के साथ खड़े हो गये.
साथ ही इस घटना का नगर परिषद घुग्घुस के सभी कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक रूप से विरोध किया जा रहा है.




