चंद्रपुर : मारिया वेलफेयर सोसायटी चंद्रपुर द्वारा संचालित सेंट फ्रांसिस टी.एस. खेल और युवा सेवा निदेशक महाराष्ट्र राज्य पुणे के अधीन के इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने सेंट फ्रांसिस टी में नगर जिला स्तरीय स्कूल कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लिया. टि.एस. के इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने सबसे पहले जूनियर अंडर 14 वेट ग्रुप में अंजलि गणेश भालेराव और निखिल कप्तान सिंग तथा ओम नितिन चांदेकर ने अंडर 17 वेट ग्रुप में गोल्ड मेडल जीता. विद्यालय की प्रधानाचार्य मर्सी फ्रांसिस कुमार ने छात्रों को धन्यवाद दिया और कोच धर्मशील कातकर, इखलाख रसूलखा पठान ने खिलाड़ियों को बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया.