चंद्रपुर : जिले में 14 सितंबर 2023 को पोला, 15 सितंबर को तन्हा पोला और 19 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है. इसके साथ ही, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार/उत्सव 28 सितंबर यानी एक ही दिन पड़ते हैं, इसलिए कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 सितंबर की रात 12 बजे से 17 सितंबर की रात 12 बजे तक का समय तय किया गया है. साथ ही 19 को महाराष्ट्र पुलिस एक्ट 1951 की धारा 36 को 1 सितंबर की रात 12 बजे से 1 अक्टूबर 2023 की रात 12 बजे तक लागू कर दिया गया है.
इस दौरान सार्वजनिक शांति एवं व्यवस्था को भंग न करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर आचरण, वाद्य यंत्र बजाने, सभा एवं जुलूस आयोजित करने, वहां की सड़कों को ठीक करने, लाउड स्पीकर का उपयोग करने के संबंध में उचित प्रतिबंध एवं निर्देश सभी को दिये जा रहे हैं. चंद्रपुर जिले के पुलिस स्टेशन अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी ने जानकारी दी है.




