कोटा : कार्यालय जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटा 27 ऑगस्ट 2023 के एक आदेश के अनुसार कोटा में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें अध्ययनरत / निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्वलन एंव सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में कोटा में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के समय – समय पर लिये जाने वाले टेस्ट / परीक्षा पर आगामी दो माह तक तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई है.