घुग्घुस : एसीसी माउंट कॉन्वेंट स्कूल और उसगांव के छात्रों और आम नागरिकों को यातायात की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में स्थानिक सामाजिक कार्यकर्ता प्रणयकुमार बंडी ने ई ज्ञापन कलेक्टर और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चंद्रपुर को सेंड किया है.
एसीसी माउंट कॉन्वेंट स्कूल और उसगांव की ओर जाने वाली सड़कों पर कोयले की काफी मात्रा में कीचड़ फैला हुआ है. इसके साथ ही कोयले से भरे ट्रक बीच-बीच में खड़े रहते हैं, जिससे स्कूल आने-जाने वाले ऑटो, मोटरसाइकिल और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है. क्षेत्र में भविष्य में बड़ी घटनाएं होने की आशंका है, इसलिए तुरंत ऐसे ट्रकों पर रोक लगानी चाहिए. ट्रकों के आवागमन के कारण सड़कें कीचड़युक्त हो रही हैं और इन्हें तुरंत साफ किया जाना चाहिए.