हाथ में मिट्टी के दीये और मिट्टी लेकर सेल्फी अपलोड करें
चंद्रपुर : केंद्र सरकार के निर्देशानुसार चंद्रपुर नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान’ चलाया जाएगा. उक्त पहल की रूपरेखा तय करने के लिए 2 अगस्त को नगर निगम सभागृह में अपर आयुक्त चंदन पाटिल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समापन गतिविधियों को लेकर 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान पूरे देश एवं प्रदेश में चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य नागरिकों के बीच अपनी मिट्टी के बारे में जागरूकता, प्रेम और साक्षरता पैदा करना और उन नायकों का सम्मान करना है जिन्होंने इस मातृभूमि के लिए लड़ाई लड़ी और इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया.
इस पहल के तहत शहर के सभी नागरिकों को स्वतःस्फूर्त रूप से अपने हाथों में मिट्टी के दीये या मिट्टी लेकर पंचप्राण शपथ लेनी होगी और उक्त सेल्फी को merimaatimerakesh.gov.in पोर्टल पर अपलोड करना होगा. वीर जवानों की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और नगर निगम क्षेत्र में एक विशेष शिलालेख लगाया जायेगा.इस शिलालेख पर देश, आजादी और सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले महान लोगों के नाम उकेरे जायेंगे. उपयुक्त स्थान का निर्धारण कर 75 देशी पौधे रोपित कर अमृतवाटिका बनाई जाएगी.
इस अवसर पर रक्षा बल, अर्ध-रक्षा बल, पुलिस बल के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा. हर गांव और शहर से मिट्टी एकत्र कर कलश दिल्ली भेजा जाएगा. देशभर से लाई गई मिट्टी और छोटे पौधों का उपयोग करके दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी. चंद्रपुर नगर निगम नागरिकों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील कर रहा है क्योंकि इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा.