दिल्ली : BJP ट्विटर अकाउंट के एक ट्विट के अनुसार पिछले कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं. यमुना समेत कई नदियों में बाढ़ से कई इलाकों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. लेकिन इन आपदाओं के बीच भी हम सभी देशवासियों ने सामूहिक प्रयास की ताकत का परिचय दिया. हमारे एनडीआरएफ के जवान, स्थानीय प्रशासन के लोग, दिन-रात ऐसी आपदाओं से लड़ते रहे हैं. ‘सर्वजन हिताय’ की यही भावना भारत की पहचान भी है और भारत की ताकत भी है.
उज्जैन में इन दिनों एक कोशिश चल रही है. यहां देशभर से 18 चित्रकार पुराणों पर आधारित आकर्षक चित्र और कहानियां बना रहे हैं. ये चित्र बूंदी शैली, नाथद्वारा शैली, पहाड़ी शैली और अपभ्रण शैली जैसी कई विशिष्ट शैलियों में बनाए गए हैं. इन्हें उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा, यानी कुछ समय बाद जब आप उज्जैन जाएंगे तो आपको महाकाल महलोक के साथ एक और दिव्य स्थान के दर्शन हो सकेंगे.
तमिलनाडु के वडावल्ली के सुरेश राघवन को पेंटिंग का शौक है. जैसा कि आप जानते हैं, पेंटिंग कला और कैनवास से जुड़ा काम है, लेकिन राघवन ने पौधों और जानवरों की जानकारी को अपनी पेंटिंग के माध्यम से संरक्षित करने का निर्णय लिया. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक गजब का क्रेज सामने आया था. अमेरिका ने हमें सौ से अधिक दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियाँ लौटाई हैं. यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकृतियों की खूब चर्चा हुई. युवाओं ने अपनी विरासत पर गर्व दिखाया. भारत को लौटीं कलाकृतियाँ 2500 साल से लेकर 250 साल पुरानी हैं.
देवभूमि उत्तराखंड की कुछ माताओं-बहनों ने मुझे पत्र लिखा है, वे भावुक हैं. ये वे महिलाएं हैं जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मुझे भोजपत्र पर कलाकृति का एक अनोखा नमूना भेंट किया था. माणा गांव की यात्रा के दौरान मैंने उनके अनूठे प्रयास की सराहना की. मैंने देवभूमि आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अधिक से अधिक स्थानीय उत्पाद खरीदें. इसका वहां बहुत प्रभाव है. ‘मन की बात’ में इस बार मुझे बड़ी संख्या में ऐसे पत्र मिले हैं, जिनसे मन को बहुत संतुष्टि मिलती है. ये पत्र उन मुस्लिम महिलाओं द्वारा लिखे गए हैं जिन्होंने हाल ही में हज की यात्रा की है. पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम के हज करने की इजाजत नहीं थी. पिछले कुछ वर्षों में हज नीति में जो बदलाव किए गए हैं, उनकी काफी सराहना हो रही है.
‘नशा मुक्त भारत अभियान’ 15 अगस्त 2020 को शुरू किया गया था. इस अभियान से 11 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. दो हफ्ते पहले भारत ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. करीब डेढ़ लाख किलो ड्रग्स की खेप जब्त करने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया है. आज जब पूरे देश में ‘अमृत महोत्सव’ की धूम है, तो 15 अगस्त से देश में एक और बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. शहीद वीरों के सम्मान के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत देशभर में हमारे अमर बलिदानियों की स्मृति में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम का संबोधन…
पूरा वीडियो देखें: …