बैतूल (मध्यप्रदेश) – जिला बैतूल में गोवंश तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी भैंसदेही नीरज पाल की मुखबिरी पर ग्राम खामला के पास पुलिस ने छापा मारकर 31 मवेशियों को मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक महाराष्ट्र ले जाने के लिए गोवंश को क्रूरता पूर्वक डंडों से मारते हुए पैदल खदेड़ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने 31 मवेशियों को छुड़ाया और इन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार लोगों में शंकर पिता बाला भूसुम (60 वर्ष), मंजू पिता रोना भूसुम (55 वर्ष), कैलाश पिता काल्या दहीकर (40 वर्ष), हीरा पिता गनजी अखंडे (52 वर्ष).
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दानिश और हाकिम हाजी शाह (निवासी करजगांव, जिला अमरावती, महाराष्ट्र) के पास मवेशियों को ले जा रहे थे। दोनों आरोपी अभी फरार हैं।
मामला जिन धाराओं में दर्ज किया गया है:
धारा 4, 6, 9 – गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 4, 6, 7 – कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम, धारा 11(घ) – पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 49 – बीपीएनएस.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीरज पाल, प्रधान आरक्षक अंकित अग्निहोत्री, आरक्षक मनोज इवने और आरक्षक सोनू सिंह और अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.