जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया वक्फ बिल असल में उसकी नाकामी को छिपाने की एक साजिश है।
अखिलेश यादव ने कहा, “ये जो वक्फ बिल लाए हैं, ये इनकी नाकामी का पर्दा है। अपनी तमाम योजनाओं में नाकाम रहे हैं, जिससे जनता को कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए अब इस तरह के कानून लाकर ध्यान भटकाया जा रहा है।”
सपा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने इस बिल को लोकसभा में भी स्वीकार नहीं किया था और आगे भी इसका विरोध जारी रहेगा।
उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में केंद्र की सत्ता से उसकी विदाई तय है। उन्होंने कहा, “भाजपा PDA की ताकत और एकजुटता का सामना नहीं कर सकती।”
गौरतलब है कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को एकजुट कर सपा ने आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलने की रणनीति बनाई है।