मुंबई : महिलाओं को आरक्षण देने वाले नारी शक्ति बिल को राज्यसभा में सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षण महिलाओं के लिए गौरव का क्षण है और देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. यह कानून उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर देगा. यह फैसला देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यह निर्णय देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और साहसिक निर्णय लेने की क्षमता के कारण संभव हुआ है. इस बिल के पारित होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई.
हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से नमो महिला सशक्तिकरण अभियान को लागू करने का निर्णय लिया है. इससे महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.




