कच्छ (गुजरात) – जिले के रापर तालुका स्थित चित्रोड गांव में चल रही नकली कोलगेट टूथपेस्ट बनाने की एक फैक्ट्री का गागोदरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने शनिवार को एक विशेष अभियान चलाकर इस अवैध इकाई पर छापा मारा, जहां नकली कोलगेट ब्रांड के नाम से टूथपेस्ट तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में तैयार टूथपेस्ट, खाली ट्यूब, पैकिंग मटेरियल, केमिकल्स और मशीनरी सहित कुल 9 लाख रुपये का माल जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ब्रांडेड टूथपेस्ट जैसी पैकिंग का उपयोग कर उपभोक्ताओं को धोखा दे रहे थे।
गागोदरा पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नकली उत्पादों की सप्लाई किन-किन बाजारों में की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।




