बिलासपुर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “चेतना” के अंतर्गत बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 16 लाख रुपये मूल्य के 100 से अधिक गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असल मालिकों को वापस सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच, ट्रैकिंग और सतत निगरानी के माध्यम से मोबाइल फोन ढूंढ निकाले।
एसपी बिलासपुर ने बताया कि यह कार्रवाई लोगों में जागरूकता बढ़ाने और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि मोबाइल फोन या अन्य कीमती वस्तु गुम होने पर तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि उन्हें जल्द वापस दिलाया जा सके।
बरामद मोबाइल मिलने पर अपने खोए फोन वापस पाकर नागरिकों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। पुलिस ने कहा कि आगे भी “अभियान चेतना” के तहत इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।





