किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: DIG रामबन, किश्तवाड़ और डोडा रेंज श्रीधर पाटिल ने आतंकवाद विरोधी अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “जब तक उस इलाके में मौजूद सभी दहशतगर्दों का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक हमारा ऑपरेशन जारी रहेगा।”
DIG पाटिल ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा, “वहां के लोगों से हमें बहुत अच्छा सहयोग मिला है, जिससे हमारी कार्यवाही और भी प्रभावशाली हुई।”
उन्होंने सुरक्षा बलों की एकजुटता की भी तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सभी सुरक्षाबलों के बीच एक बेहतर तालमेल देखा गया है। यह अपने आप में एक मिसाल है।”
बढ़ते आतंकी खतरों के बीच सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और स्थायित्व लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।