बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सल के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया है. मीडिया खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था. बल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के कर्मी शामिल थे।
आज सुबह करीब छह बजे जब बल लेंद्रा गांव के जंगल में थे, तब नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद जब जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली गई तो चार नक्सलियों के शव, एक स्वचालित लाइट मशीन गन (एलएमजी), एक ‘बैरल ग्रेनेड लॉन्चर’ और अन्य हथियार बरामद हुए. मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.




