घुग्घुस : शहर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत. मृत युवक की पहचान स्मित पगड़ी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. घुग्घुस पुलिस घटना स्थल का पंचनामा कर आगे की जांच कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक इंदिरा नगर का रहने वाला है. घटना कल रात (13 दिसंबर 2023) करीब 11 बजे की बताई जा रही है. यह दुर्घटना वाहन एमएच 29 बीसी 8276 के नियंत्रण खोने के कारण होने की संभावना है.