अमरावती : ठाणे नगर निगम के कलवा अस्पताल में इलाज के अभाव में 27 मरीजों की मौत की घटना अभी ताजा ही थी कि आज अमरावती जिला सरकारी अस्पताल की बदइंतजामी देखने को मिली.
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अमरावती जिला अस्पताल में हर दिन तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण प्रसव और प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं और उनके नवजात बच्चों की दुर्दशा की ओर दौरे पर गए राज्य के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार को ध्यान दिलाया.
जब वडेट्टीवार ने अस्पताल जाकर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया तो प्रशासन और शासन की लचर व्यवस्था सामने आई. अमरावती जिला महिला अस्पताल में कई महिलाएं इलाज के लिए भर्ती होती हैं. इस अस्पताल में कई नवजात शिशुओं का जन्म होता है. लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है.
वार्ड में लाइट नहीं है. यहां सीजर के मरीज हैं. ऑपरेशन थिएटर में लाइट नहीं है. ऑक्सीजन की कमी से मौत हो तो कौन जिम्मेदार?