घुग्घुस : घुग्घुस थाना अंतर्गत एक सीमेंट कंपनी में महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से बदबूदार कचरा जलाने के लिए लाया जा रहा है. उस कचरे को गाड़ियों में ओवरलोड किया जाता है. जिससे मार्ग के चारों ओर गिरता हुआ आगे बढ़ता है. जिस से क्षेत्र में कुछ देर के लिए बदबू फैल जाता है.

ये नजारा है आज दोपहर (24 अगस्त 2023) करीब 3 बजे घुग्घुस पुलिस स्टेशन के सामने एक ट्रक बदबूदार कचरे से भरा हुआ था जिसमे से कुछ कचरा नीचे गिरा. जो पूरे इलाके में बदबू से फैल गया. खासकर कूड़ा गिरने से पहले भारी बारिश हुई थी. जब बारिश रुक रही थी, तभी कूड़े से भरी एक गाड़ी वहां से गुजरी और उस गाड़ी का कूड़ा सड़क पर गिर गया.
चंद्रपुर के पूर्व पंचायत समिति उपसभापति निरीक्षण तांड्रा ने नगर परिषद कार्यालय के सफाई इंचार्ज लीना गागरगुंडे के संज्ञान में लाया, लीना ने संबंधित कचरा संग्रहण कर्मचारियों को सूचित किया और तुरंत सफाई अभियान शुरू किया.




