मुंबई : पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्योग (बाल सुधार) केंद्र पुणे (येरवडा) में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त डाॅ. प्रशांत नारनवरे ने गुरुवार रात औचक निरीक्षण किया और बाल सुधार गृह में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया.
भ्रमण के दौरान बच्चों के रहने की सुविधा, उन्हें दिये जाने वाले भोजन सहित अन्य सुविधाएं, सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद तथा बाल सुधार गृह में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गयी. आयुक्त डाॅ. नारनवरे ने उनसे पूछताछ की. जिन स्थानों पर बच्चे रहते हैं वहां के लॉकर और शौचालयों की भी जांच की.
इस अवसर पर बाल विकास विभाग के उपायुक्त राहुल मोरे, डिजाइन एवं प्रक्रिया अधिकारी गोविंद इसनकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्योग (बाल सुधार) केंद्र के अधीक्षक दत्तात्रय कुटे, उप अभियंता नितिन पवार उपस्थित थे.