घुग्घुस (चंद्रपुर) : चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र में सब से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है और वोटिंग दे रहे है. दरअसल आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. चंद्रपुर- वणी- आर्णी लोकसभा क्षेत्र के घुग्घुस शहर में सब से ‘पहले मतदान किया और फिर काम पर निकल रहे है. इस तरह देश के नागरिक के तोर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी नागरिकों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित कर रहे है.
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र में जबरदस्त टक्कर..
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के महायुति से सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेस से प्रतिभा धानोरकर के बीच भविष्य की लड़ाई शुरू है. इसलिए (लोकसभा चुनाव) यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या सुधीर मुनगंटीवार लोकसाभा में चलांग लगाएंगे या फिर प्रतिभा धानोरकर विकास रथ को संभालेंगे. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले है.
वोटिंग कार्ड है लेकिन वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं?
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई नागरिकों के पास वोटिंग कार्ड तो है लेकिन वोटिंग सूची में नाम नहीं है? जिससे कई लोग मतदान करने से वंचित रह जा रहे हैं. जिस पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदान से वंचित नागरिकों को संतुष्ट किया जाएगा. या नहीं ऐसे सवाल उठ रहे हैं.




