चंद्रपुर : केंद्र सरकार की बुनियादी मूल्य खरीद योजना के तहत आदिवासी विकास निगम राज्य सरकार के माध्यम से धान खरीद रहा है. कलेक्टर विनय गौड़ा के आदेशानुसार उपक्षेत्रीय कार्यालय चिमूर एवं गोंडपिपरी अंतर्गत धान खरीदी सीजन 2023-24 के लिए आदिवासी विभिन्न कार्यशील सहकारी समितियों के कुल 34 एवं आदिवासी विकास निगम के 1 धान खरीदी केंद्र को मंजूरी दी गई है. जिले में संगठन एवं निगम का चंद्रपुर क्षेत्रीय कार्यालय.
इन केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसानों को सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. जिले के सभी कृषकों को निकटतम आदिवासी विकास निगम अथवा विभिन्न आदिवासी कार्यशील सहकारी समितियों के क्रय केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. अपने बैंक खाते का केवाईसी भी पूरा करें. साथ ही जिले के सभी किसान जल्द से जल्द सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर केंद्र सरकार की मूल मूल्य खरीद योजना का लाभ उठाएं, ऐसी जानकारी महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से दी गई है. सहकारी आदिवासी विकास निगम.