घुग्घुस : महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित विपक्षी कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आज (19 अक्टूबर, 2023) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के घुग्घुस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन किए. साथ में वडेट्टीवार की लड़की, युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और विजय क्रांति कामगार संगठन की अध्यक्ष शिवानी वडेट्टीवार ने भी पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए.
इस समय मंदिर ट्रस्ट के सीनियर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सादलवार, पुजारी अमित देशपांडे, सरपंच सुरेश तोतडे, रामपाल वर्मा, किरण पुरेल्ली, सीनु गुडला, ब्रिजेश सिंग, इबाद्दुल सिद्दीकी, नौशाद शेख, ब्रित ऑफ़ लाईफ मल्टीपरपज सोसायटी के अध्यक्ष प्रणयकुमार बंडी आधी उपस्थित थे.